बीजापुर। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीजापुर जिले के दुर्गम एरिया में हुए सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया का चीफ दिलीप वेंडजा,महिला नक्सली समेत माओवादियों को ढेर करने में सफलता हाथ लगी है। यह मुठभेड़ बीजापुर के दुर्गम नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र की बॉर्डर पर हुई। इसमें डीआरजी जवानों और सुरक्षा बलों की संयुक्त ऑपरेशन को सफलता मिली ।
खुफिया एजेंसी को सूचना मिली थी कि नक्सली लीडर पापा राव के साथ बड़ी संख्या में नक्सली नेशनल पार्क क्षेत्र में मौजूद हैं। इनपुट मिलने पर डीआरजी समेत सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च कर सर्च में भेजा गया। सुरक्षाबलों पर पहले से घात लगाए नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से फायरिंग होने लगी। सुक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद मुठभेड़ स्थल में सर्च करने पर चार नक्सलियों के शव मिले। इसमें नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा समेत चार नक्सली मारे गए।
पापारव के एरिया में मुठभेड़
जिस जगह मुठभेड़ हुई उसे खूंखार नक्सली पापाराव का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। पापा राव नेशनल पार्क का इंचार्ज है और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का इकलौता सदस्य है। यदि ऑपरेशन में पापाराव मारा जाता तो नेशनल पार्क क्षेत्र का समाप्त हो जाता। स्थल से सभी नक्सलियों के शव समेत मौके से दो एके–47 रायफल समेत अन्य हथियार और नक्सली सामग्री बरामद किए गए है। अन्य मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत छत्तीसगढ़January 30, 2026आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा: मुख्यमंत्री साय Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात….
