राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 5 साल के मासूम अनाचार का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने 5 साल के मासूम बालक के साथ अननेचुरल सेक्स किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां एक हैवान ने 5 साल के बालक को अपने हवस का शिकार बनाया है। आरोपी ने उसके साथ अननेचुरल सेक्स किया है, जिससे बालक को गंभीर चोटें आई है। पीड़ित के परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा वार्ड क्षेत्र में रहने वाले आरोपी समीर सहारे ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाले 5 साल के बालक को अकेले में ले जाकर उसके साथ अननेचुरल सेक्स किया, जिसके कारण बालक को गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद जब बालक ने घर पहुंचकर इसकी जानकरी अपने परिजनों को दी, तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पीड़ित बालक के माता-पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया और फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस ने आरोपी समीर सहारे को 9 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version