बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बसकेपी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक 9 महीने की गर्भवती महिला शिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य पर गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पीड़िता ने थाने में भी मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिक्षिका का नाम अनीमा है, जो कि 9 माह की गर्भवती हैं। अनीमा ने बताया कि खराब तबीयत के चलते उन्होंने 6 जनवरी को ऑनलाइन अवकाश लिया था। हैरानी की बात यह है कि उसी दिन अत्यधिक ठंड के कारण जिला कलेक्टर के निर्देश पर छात्रों की छुट्टी घोषित थी और अन्य शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत किए गए थे, लेकिन प्रिंसिपल ने गर्भवती शिक्षिका की छुट्टी को जानबूझकर खारिज कर दिया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद अचानक दोनों के बीच तब बढ़ गया जब छुट्टी को लेकर हुई बहस के दौरान प्रिंसिपल ने अपना आपा खो दिया। शिक्षिका का आरोप है कि प्रिंसिपल ने न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि शिक्षिका को थप्पड़ भी जड़ दिया और उनके पेट में घूंसा भी मारा। गर्भावस्था के अंतिम चरण में होने के कारण इस हमले से शिक्षिका और उनके अजन्मे बच्चे की जान को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संघ की शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत छत्तीसगढ़January 30, 2026आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा: मुख्यमंत्री साय Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात….
