मुंबई. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं धुरंधर लगातार दर्शकों की नंबर वन पसंद बनी हुई है। रिलीज के 28वें दिन भी धुरंधर सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है। अब तक ये फिल्म 1100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इसी बीच केंद्र शासित प्रदेश में इस मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
लद्दाख में हुई टैक्स फ्री
धुरंधर को अब केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैक्स-फ्री किया है। इस बात की घोषणा लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने की है। ऐसे में लद्दाख सरकार भी फिल्म की लोकप्रियता और सिनेमाई महत्व को मान्यता दे रही है।
बता दें, ‘धुरंधर’ का एक बड़ा हिस्सा लद्दाख में शूट हुआ है। फिल्म में दिखाए गए खूबसूरत नजारे और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों का खूब दिल जीत रहे हैं।
गौरतलब है ‘धुरंधर’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह अहम भूमिका में नजर आए। वहीं, इसमें एक्टर अक्षय खन्ना के रहमान डकैत के किरदार और उनके डांस को खूब पसंद किया जा रहा है। रणवीर और अक्षय के अलावा फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी मुख्य किरदार में नजर आए हैं।
बात करें धुरंधर के दूसरे पार्ट की तो इसका सीक्वल मार्च 2026 में रिलीज होगा।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा
