14 Naxalites killed in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और सुकमा जिलों में हुई मुठभेड़ों में कुल 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें बीजापुर जिले से 2 और सुकमा जिले से 12 माओवादी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, बीजापुर और सुकमा के दक्षिणी इलाकों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीमें सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना की गईं।
14 नक्सलियों के शव बरामद
बीजापुर जिले में सुबह करीब 5 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। वहीं सुकमा जिले में सुबह लगभग 8 बजे से फायरिंग की स्थिति बनी रही। सर्च ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों से 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
हथियार जब्त
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार इनमें AK-47, INSAS और SLR राइफलें जब्त किया गया हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है, ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध छत्तीसगढ़January 30, 2026धान खरीदी पर सियासत तेज .. CM साय का कांग्रेस पर तंज—‘मुद्दाविहीन है इसलिए आंदोलन’ छत्तीसगढ़January 30, 2026देशभर के 800 स्कूलों की प्रतियोगिता में सुदूर अंचल के स्कूल ने मारी बाजी छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
