(भिंड): मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा ने बाजी मार ली है जिससे पार्टी में खुशी की लहर है। दरअसल भिंड के लहार, आलमपुर, मेहगांव में सोमवार को हुए उप चुनावों के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए गए। मेहगांव और लहार में जहां भाजपा प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत हासिल की है वहीं आलमपुर में कांग्रेस ने मैदान को मार लिया है। अपनी –अपनी जीत का जश्न मनाते हुए पार्षद बने प्रत्याशियों ने जमकर खुशी मनाई है।
लहार और मेहगांव में भगवा का जलवा
जानकारी के मुताबिक लहार के वार्ड पांच से भाजपा की संगीता चक्रेश समाधिया ने कांग्रेस की सुमन पत्नी नीतू सिंह को 8 मतों से शिकस्त दी है। सोमवार को हुए उपचुनाव में कुल 830 वोट पड़े थे, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को 414 तो कांग्रेस प्रत्याशी को 406 वोट मिले । वहीं 10 वोट नोटा को भी मिले।
वहीं दूसरी ओर मेहगांव के वार्ड पांच में भाजपा प्रत्याशी रामश्री जाटव ने जीत का पताका लहराया है। उन्होंने 342 वोट से चुनाव जीत लिया। भाजपा प्रत्याशी जाटव को 666 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रामजीलाल वाल्मीकि को महज 324 वोट मिले। इस तरह से 342 वोटों को भारी भरकम अंतर से बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी जीत हासिल की है। हालांकि मेहगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदान करने जैसे आरोप भी लगाए हैं
आलमपुर में हाथ को मिली जीत
अगर बात करें नगर परिषद आलमपुर की तो वार्ड क्रमांक 13 के उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां पर बाजी मार ली। कांग्रेस उम्मीदवार कविता राठौड़ ने भाजपा के संतराम मांझी को 81 मतों से करारी हार दे दी। बात अगर वोटों की करें तो कविता राठौड़ को 272 वोट पड़े, जबकि संतराम मांझी को 191 ही मत मिले। यहां पर नोटा को भी 3 वोट मिले। लिहाजा तीन नगरीय निकायों के उपचुनाव नतीजों ने सियासी माहौल में गरमाइस घोल दी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा
