बस्तर। छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने दिल्ली में स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कॉल सेंटर के माध्यम से बीमा पॉलिसी के नाम पर एक युवक से लगभग 20 लाख रुपए ठगे गए। मामले की FIR के बाद पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर 4 युवतियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, युवक ने थाने में FIR दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि बीमा अभिकर्ता अंचल हिल के माध्यम से बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी की फ्यूचर गेन पॉलिसी साल 2020 में ली थी। एजेंट ने उसे बताया कि एक लाख रुपए की एकमुश्त जमा राशि पर 10 साल में रकम दोगुना हो जाएगी।
अच्छा मुनाफा दिखाकर आरोपियों ने अलग-अलग प्रोसेसिंग फीस और ट्रांजेक्शन के नाम पर युवक से ऑनलाइन कुल 20 लाख रुपए ठग लिए। मामले में SP शलभ सिन्हा ने तुरंत टीम बनाई। साइबर सेल प्रभारी DSP गीतिका साहू के नेतृत्व में बैंक ट्रांजेक्शन, सिम और खातों की जांच की गई।
टीम दिल्ली भेजी गई और जनकपुरी स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश गुप्ता, दक्षा उर्फ नेहा, शिखा गुप्ता, खुशी और अंजली चौधरी शामिल हैं। मौके से 6 मोबाइल, विभिन्न बैंक खातों की डिटेल, 2 रजिस्टर, वायरलेस और DVR समेत अन्य सामान बरामद किया गया।
SP शलभ सिन्हा ने जनता से अपील की है कि बीमा या निवेश के लिए किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें, और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह की साइबर धोखाधड़ी पर कड़ी नजर रखेगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा
