बिलासपुर। उत्तर भारत में घने कोहरे का असर अब रेल यातायात पर नजर आ रहा है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे से बिलासपुर जोन मुख्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार पैयरिंग रैक के असामान्य रूप से विलंब से पहुंचने के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे ने बताया कि 31 दिसंबरको आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। रैक समय पर उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इसका असर वापसी की ट्रेन पर भी पड़ा है। रैक की अनुपलब्धता के चलते 2 जनवरी 2026 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिल्ली, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली और वहां से आने वाली कई ट्रेनें इन दिनों घने कोहरे की वजह से घंटों की देरी से चल रही हैं। इसी कारण रैक का समय पर आवागमन नहीं हो पा रहा है, जिसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ रहा है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version