भिलाई । भिलाई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां चरोदा स्थित विद्युत लोको शेड में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग मालगाड़ी से निकलने वाले वेस्टेज में लगी, जिसे बाद में नीलामी के लिए रखा जाता है। आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।

यह मामला चरोदा रेलवे चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के जान के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं आगजनी से हुए नुकसान का आकलन अभी किया जाना बाकी है। प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version