दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ अज्ञात युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता मंदिर दर्शन करने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद उसे बदहवास हालत में मिला। पुलिस अब आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दतिया के रिछरा फाटक क्षेत्र की रहने वाली यह युवती मानसिक रूप से कमजोर है। सोमवार को वह गुर्जा स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने गई थी, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार को युवती भांडेर रोड पर बदहवास हालत में मिली। उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए झांसी ले गए।
शंका होने पर युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक फुटेज में आरोपी युवती को बाइक पर बैठाकर ले जाते दिख रहा है। हालांकि, अभी तक आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले की जांच कर रही एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि सभी संभावित सीसीटीवी और अन्य सुरागों की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की उम्मीद है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत छत्तीसगढ़January 30, 2026आधुनिक घोटुल नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ेगा: मुख्यमंत्री साय Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात….
