बीजापुर। बीजापुर में सुरक्षा बलों के जवानों ने आज नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम बरामद कर उसे नष्ट किया गया। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें माओवादियों का एक डंप बरामद हुआ।

बता दें कि, आज दिनांक 29 दिसंबर को डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम मुनगा- पेद्दाकोरमा क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकली टीम ने मुनगा रोड से कुछ दूरी पर पगडंडी मार्ग में डीमाइनिंग कार्यवाही करते हुए  माओवादियों द्वारा लगाया गया 10 किलोग्राम का IED बरामद किया और उसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उक्त IED को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया।

ये डीआरजी बीजापुर,थाना गंगालूर एवं बीडीएस टीम की संयुक्त कार्यवाही की गई। सुरक्षाबलों की सतर्कता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की नापाक साजिश विफल हुई है। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आगे भी सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी है।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version