Indian Railways Fare Hike: भारतीय रेलवे ने यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो कल 26 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्राओं पर लागू होगी, जबकि छोटी दूरी और लोकल ट्रेनों पर कोई बदलाव नहीं। रेलवे को इससे चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि, साधारण श्रेणी में 215 किमी से अधिक दूरी पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा लगेगा। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोच और सभी एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी। उदाहरण के लिए, 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर मात्र 10 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से लागू हुए इस नए किराये के स्ट्रक्चर की घोषणा कर दी है। इसमें ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की रेल यात्रा पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया है यानी इसके लिए किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। ह बढ़ोतरी जनरल, मेल एक्सप्रेस और एसी क्लास के टिकट पर लागू होगी।
रेलवे ने ऑपरेशनल खर्च (2.63 लाख करोड़), मैनपावर लागत (1.15 लाख करोड़) और पेंशन व्यय (60,000 करोड़) बढ़ने का हवाला दिया है। नेटवर्क विस्तार, सुरक्षा उपाय और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के इंतजाम भी इसमें शामिल हैं। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के शहरों से रोज अप डाउन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। नौकरी, पढ़ाई या छोटे काम के लिए रोज ट्रेन से सफर करने वालों को अब भी पुराने किराए पर ही टिकट मिलेगा। इसके साथ ही रेलवे ने 2030 तक देश में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत 48 शहरों में रेलवे स्टेशनों की क्षमता दोगुना करने का टारगेट रखा है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध छत्तीसगढ़January 30, 2026धान खरीदी पर सियासत तेज .. CM साय का कांग्रेस पर तंज—‘मुद्दाविहीन है इसलिए आंदोलन’ छत्तीसगढ़January 30, 2026देशभर के 800 स्कूलों की प्रतियोगिता में सुदूर अंचल के स्कूल ने मारी बाजी छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
