रायपुर। 24 तारीख को मैग्नेटो में हुआ तोड़फोड़ का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं इस गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए हैं।बता दें कि, 24 तारीख को मैग्नेटो और अंबुजा मॉल में क्रिसमस जावट पर तोड़फोड़ हुई थी। जिसे लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे। सभी सिविल लाइन थाने के लिए रवाना होंगे। जिसे देखते हुए थाने की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और पुलिस को अलर्ट किया गया। इसके साथ ही मौके पर थाना प्रभारी, CSP, ASP सहित भारी पुलिस बल तैनात है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा
