दुर्ग। दुर्ग में दुराचारी कांस्टेबल को डिसमीस कर दिया गया है। आरोपी कांस्टेबल ने पीड़ित महिला के बेटे को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर महिला के साथ सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया था। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद से कांस्टेबल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरक्षक का नाम अरविन्द कुमार मेन्ढे है।
घटना दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र एक अपराध में जेल में बंद है। इसी बीच पुरानी भिलाई में पदस्थ आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे ने महिला को नवंबर माह में फोन कर थाने बुलाया था। इस दौरान आरक्षक ने महिला को झांसा दिया कि वो उसके बेटे को जेल से छुड़ा देगा। इसके बाद 18 नवंबर 2025 को फोन कर आरक्षक अरविन्द ने पीड़िता को चरौदा बस स्टेंड बुलाया, जहां से उसे अपनी बाइक में बैठाकर रेल्वे स्कूल के पास रोड से फाटक पार कर सुनसान जगह ले गया और जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने जब विरोध किया तो महिला को भी अंदर करने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। महिला ने खुद के साथ हुई घटना की शिकायत घटना के दूसरे दिन 19 नवंबर की शाम पुरानी भिलाई में दर्ज कराई।
महिला की शिकायत दर्ज होते ही आरोपी आरक्षक गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। एसएसपी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से आरक्षक को निलंबित कर दिया था।
इसी बीच आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर जमानत देने से मना कर दिया।
दुर्ग एसएसपी ने आरोपी के कृत्य को गंभीर अपराध मानते हुय अब उसे सेवा से पदच्युत कर दिया है। साथ ही फरार आरोपी कांस्टेबल की तलाश भी की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा
