बीजापुर। नगर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार रात करीब 8.30 बजे सीबीआई टीम ने ताज होटल में छापा मारा और डाक विभाग से जुड़े चार कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
पकड़े गए आरोपियों में पोस्ट ऑफिस सब डिवीजन इंस्पेक्टर (SDI) शास्त्री कुमार पैंकरा के अलावा मलोत शोभन, अंबेडकर सिंह और संतोष एंड्रिक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत लेने की घटना लंबित डाक कार्यों और सेवाओं के दौरान हुई। सीबीआई की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन पर एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।
सुरक्षा और गोपनीयता के मद्देनजर छापे की पूरी योजना रात के समय बनाई गई थी। जब टीम ने आरोपियों के पास से नकदी बरामद की, तो वे अपना बचाव करने में असमर्थ रहे। इसके बाद सभी चारों आरोपियों को CBI की टीम अपने कब्जे में लेकर पूछताछ के लिए ले गई।
इस घटना के बाद डाक विभाग और बीजापुर नगर में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और आरोपियों की संलिप्तता की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भ्रष्टाचार को रोकने के उद्देश्य से समय-समय पर की जाएगी।
स्थानीय लोग और डाक सेवाओं के कर्मचारी इस घटना को गंभीर मान रहे हैं। मामले में आगे की जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि रिश्वत लेने की प्रक्रिया कितनी व्यापक थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। जांच पूरी होने के बाद विभाग और CBI आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा
