धमतरी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस द्वारा निरंतर एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली, धमतरी पुलिस को नशे के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। थाना सिटी कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इंडोर स्टेडियम के समीप एक व्यक्ति, रवि सोनी, अवैध रूप से हेरोइन (चिट्टा) की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक, धमतरी को अवगत कराया गया, जिस पर उनके द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निर्देशों के पालन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर इंडोर स्टेडियम ग्राउंड गेट के पास, धमतरी में दबिश दी गई, जहाँ आरोपी को अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 345/25, धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी कोतवाली में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
रवि सोनी, पिता – मोतीलाल, उम्र – 39 वर्ष निवासी – शीतला मंदिर के पास, जोधापुर वार्ड, धमतरी थाना – सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
