रायपुर। शराब घोटाले में दूसरी बार गिरफ्तार निलंबित राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया को ईडी ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। ईडी ने मंगलवार रात पूछताछ के बाद सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। इसके लिए ईडी ने सौम्या को तलब किया था। दूसरी बार गिरफ्तारी, कारोबारी लक्ष्मीनारायण बंसल और कथित तांत्रिक केके श्रीवास्तव से पूछताछ में मिले इनपुट पर की गई।
अब आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने विशेष कोर्ट में पेश किया था । जहां हुई बहस सुनने के बाद जज ने दोपहर बाद 3 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा। इस बहस के दौरान ईडी के अधिवक्ता डा सौरभ पाण्डेय ने कोर्ट को बताया कि इस घोटाले में सौम्या को लक्ष्मी नारायण बंसल के जरिए कुल 115 करोड़ रुपए मिले थे। इसमें से 72 करोड़ रुपए सौम्या ने केके श्रीवास्तव के जरिए हवाला करवाया। यह किसे ट्रांसफर कराया गया यह नहीं बताया गया। वहीं 43.50 करोड़ रुपए की सौम्या की डायरी में एंट्रियां मिली हैं। इन पर कल हुई पूछताछ में सौम्या हीलाहवाला करतीं रहीं तब गिरफ्तार किया गया। सौम्या की ओर से हर्ष परगनिहा ने बचाव किया। यही जानकारी डा पांडे ने मीडिया को भी दी।
बता दें कि सौम्या चौरसिया कोयला घोटाला मामले की मुख्य आरोपियों में शामिल हैं. इससे पहले मई महीने में सुप्रीम कोर्ट की शर्तों पर सौम्या चौरसिया समेत छह आरोपियों को रिहा किया गया था. रिहाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें राज्य से बाहर रहने के निर्देश भी दिए थे। सौम्या बंगलुरू में रह रही थीं। और हर माह आकर कोर्ट में उपस्थिति दर्ज कराती थीं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
