रायपुर। फाफाडीह एक्सप्रेस वे के पास शराब बेचते दो गिरफ्तार हुए है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह एक्सपेस वे ओव्हरब्रीज के नीच दो व्यक्ति अपने पास शराब रखे है तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम राहुल सोना तथा सोनू बाघ निवासी गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार को कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर गुमराह किया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी शराब कुल 71 पौवा जुमला कीमती लगभग 7,100/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 330/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. राहुल सोना पिता लाजों सोना उम्र 32 साल साकिन चाम द्वामनद्रींगा थाना काटाभांजी जिला बलांगीर उडीसा हाल पता गोप्यात नगर रामनगर गली नंबर 04 जय सांई विधा मंदिर के पास थाना गुडियारी जिला रायपुर।

2. सोनू बाध पिता हरे मोहरिया बत्ध उम्र 33 साल ग्राम दामनढोंगा धाला काटाभोजी जिला बलांगीर उड़ीसा हात पता गोपाल नगर रामनगर गली नंबर 04 जप सांई विद्या मंदिर के पास थाना गुद्धिपारी जिला रायपुर।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version