रायपुर। सीएम साय से आज नए विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व कबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में बिलासपुर के प्रबुद्धजनों ने भेंट की। सीएम ने बताया कि इस भेंट मुलाकात के दौरान बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट के सुचारू संचालन, हवाई सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं अधोसंरचना विस्तार की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर सार्थक संवाद हुआ।

हमारी सरकार ने एयरपोर्ट को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के साथ-साथ उसके विस्तार एवं आधुनिकीकरण हेतु आवश्यक कदम उठाए हैं, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी सशक्त हुई है। आगामी समय में बिलासपुर को प्रमुख महानगरों से जोड़ने और हवाई सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version