High-profile theft case cracked : इंदौर| इंदौर की लसुड़िया थाना पुलिस ने चोरी के दो बड़े मामलों का खुलासा करते हुए एक पति-पत्नी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। यह चोर दंपति शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस दंपति ने स्कीम 94 (बॉम्बे हॉस्पिटल के पास) के एक घर में घुसकर 19 लाख रुपये नगद सहित कुल 21 लाख रुपये की चोरी की थी।
High-profile theft case cracked : बैंक में चोरी के प्रयास में भी थे शामिल
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि गिरफ्तार किए गए यही पति-पत्नी 22 नवंबर को आईसीआईसीआई बैंक में चोरी का प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आए थे। इन चोरों ने बैंक का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया था, हालांकि, वे बैंक चोरी में सफल नहीं हो पाए थे। लसुड़िया पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह दंपति कई दिनों से पुलिस की तलाश में था।
High-profile theft case cracked : आरोपियों की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण पिता नन्नू भील और उसकी पत्नी नंदनी भील के रूप में हुई है। आरोपी अरुण भील पर पहले से ही चोरी के तीन अन्य मामले दर्ज हैं, जिससे पता चलता है कि वह एक आदतन अपराधी है।
High-profile theft case cracked : चोरी में इस्तेमाल सामग्री जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की वारदात में उपयोग की गई एक फोर व्हीलर गाड़ी के साथ-साथ चोरी के औजार जैसे कटर और चाकू भी जब्त किए हैं। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनसे जुड़े अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके और चोरी की गई शेष राशि और सामान को बरामद किया जा सके।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
