रायगढ़। उड़न दस्ता टीम ने एक पिकअप में लोड अवैध लकड़ी से बने तख्तों को जब्त किया। जिसके बाद इन्हें बेलादुला डिपो लाया गया है। मामला रायगढ़ वन परीक्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, उड़न दस्ता को सूचना मिली थी कि अवैध लकड़ी से बने तख्त पिकअप में भरकर रायगढ़ की ओर लाए जा रहे हैं।

इसके बाद टीम ने पटेलपाली क्षेत्र में दबिश देकर वाहन को रोका। पिकअप में बड़ी संख्या में तख्त लोड मिले। लेकिन, चालक उनसे संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम परसू बांसोर बताया। वाहन में लगभग 30 से 35 नग तख्त लोड थे, जो संभवतः कहुवा लकड़ी के बने हैं। ये तख्त डभरा की ओर से लाए जा रहे थे।

इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा ने बताया कि सूचना के बाद पटेलपाली के पास गाड़ी वाहन रोका गया दस्तावेज न होने पर वाहन जब्त कर लिया गया है और तख्तों की कीमत का आकलन किया जा रहा है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version