रायपुर। साय सरकार ने सत्ता में आए दो साल पूरे किए। साय ने कहा, आज मंत्रिमंडल के सहयोगी कैबिनेट मंत्रियों ने भेंट कर 2 वर्ष पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन के लिए शुभकामनाएं दीं।
आज ही के दिन, 3 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को ऐतिहासिक विजय का आशीर्वाद दिया था। इसके लिए प्रदेश के देवतुल्य मतदाता बहन-भाइयों का हृदय से आभार। यह जनादेश हमारे लिए सम्मान के साथ-साथ सेवा और सुशासन का निरंतर दायित्व भी है। जनता ने हम पर जो विश्वास रखा है, उसे पूर्ण करने के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास, पारदर्शिता और सुशासन के नए आयाम स्थापित कर रहा है। हम सब मिलकर संवरते छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार कर रहे हैं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
