सरेंडर करने की खबर जनता से रिश्ता ने सर्वप्रथम प्रकाशित किया था

रायपुर। समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोपों में फरार छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल जल्द छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे इसी हफ्ते एक-दो दिन यानि 5 तारीख को आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

बघेल ने अंडरग्राउंड रहते हुए एक निजी यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि वह “भागने वालों में नहीं” हैं और “छत्तीसगढ़ की मिट्टी के बेटे” होने के नाते यहीं रहकर कानून की प्रक्रिया का सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे आगे भी न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत 7 राज्यों की पुलिस अमित बघेल की तलाश में अभियान चला रही है और कई जगहों पर छापेमारी भी की जा चुकी है। इंटरव्यू में अमित बघेल ने स्वीकार किया कि कानून से बचना संभव नहीं है और वे जल्द ही सरेंडर करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी समाज, जाति या धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जो भी व्यक्ति समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा, उसे किसी तरह की रियायत नहीं दी जानी चाहिए, चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version