रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया है। साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर रही है।

रायपुर में अब तक टीम इंडिया ने कोई वनडे मुकाबला नहीं गंवाया है। वहीं इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। स्टेडियम तक पहुंचने वाली सड़कों पर कई जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। तेलीबांधा चौक पर भी लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के फैन राम बाबू भी स्टेडियम पहुंचे हैं। थ्री-लेयर चेकिंग के बाद एंट्री मिल रही है। हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची हुई है।

कोहली-गायकवाड़ टीके हुए है, टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार हो गए है। (120/02)

Author Profile

Knock India
Exit mobile version