रायपुर। मोबाइल मेडिकल यूनिट -4 (एमएमयू -4) द्वारा 29 नवम्बर 2025 को प्रो. जे.एन. पांडेय स्कूल, बायरन बाजार (जोन-4) में आयोजित रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के दौरान एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एमएमयू-4 की टीम ने खो-खो, कबड्डी और अन्य खेलों में भाग लेने आए छात्रों, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मैदान पर ही व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया। ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, सामान्य फिटनेस और डिहाइड्रेशन चेक जैसी आवश्यक जांच तुरंत और सुलभ रूप से उपलब्ध कराई गईं।
यह स्वास्थ्य शिविर एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर एश्वर्य साहू के निर्देशन में एमएमयू-4 मेडिकल टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसमें डॉ. सौरभ त्रिपाठी (मेडिकल आफिसर), नर्स किरण दुबे, लैब तकनीशियन प्रिया वर्मा, फार्मासिस्ट अंचल पाल और सपोर्टर हेमंत वर्मा शामिल रहे।एमएमयू -4 की टीम ने खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका मौके पर ही उपचार किया और उन्हें तत्काल आवश्यक दवाइयाँ वितरित कीं। मोबाइल मेडिकल यूनिट होने के कारण शिविर सीधे मैदान स्तर पर ही तेज, प्रभावी और व्यवस्थित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में सक्षम रहा।
एमएमयू- 4 द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एक सुरक्षित, स्वास्थ्य-अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना था, ताकि वे प्रतियोगिताओं में आत्मविश्वास और पूर्ण शारीरिक क्षमता के साथ भाग ले सकें। चिकित्सा टीम ने बच्चों व प्रशिक्षकों को संतुलित आहार, हाइड्रेशन, चोट से बचाव और व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन और रायपुर नगर पालिक निगम के सहयोग से आयोजित यह पहल खेल और स्वास्थ्य के संतुलित विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
