रायपुर। रांची के बाद टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका से अगला मुकाबला रायपुर में बुधवार यानी 3 दिसंबर को खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज के इस दूसरे वनडे में जीत हासिल करके भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अबतक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है.

इस मैदान पर केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है. वो भी दो साल पहले जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी. 21 जनवरी 2023 को इस मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की थी और पूरी कीवी टीम महज 108 के स्कोर पर सिमट गई थी. मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट झटके थे. वहीं, वाशिंगटन सुंदर को 2 और हार्दिक को भी 2 सफलता मिली थी.

न्यूजीलैंड के 109 रनों के जवाब में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे. लेकिन विराट कोहली केवल 11 रन बना सके थे और आउट हो गए थे. हालांकि, भारत ने ये मैच 21वें ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया था.

बता दें कि रांची में हुए पहले वनडे में विराट कोहली ने 135 रनों की पारी खेली थी. जबकि रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए थे. इसके दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी थी. अब रायपुर में रोहित और कोहली पर फिर सभी की नजर होगी.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version