रायपुर। राज्यपाल डेका ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाखा दिवस की बधाई दी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग विधेयक को 28 नवंबर 2007 को पारित किया गया था. विधेयक के पास होने के बाद हर साल 28 नवंबर को राजभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस राजभाषा का प्रकाशन 11 जुलाई 2008 को राजपत्र में किया गया था. इस आयोग का कार्य 14 अगस्त 2008 से शुरु हुआ. छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम सचिव पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे थे.

राजभाषा आयोग का उद्देश्य : राजभाषा आयोग के तीन उद्देश्य हैं.

पहला – राजभाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्जा दिलाना

दूसरा – छत्तीसगढ़ी भाषा को राजकाज की भाषा में उपयोग में लाना

तीसरा – 13वें भाषा के रूप में शामिल पाठ्यक्रम में शामिल करना

Author Profile

Knock India
Exit mobile version