Raipur. रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले जहां उनका कार्यक्रम कल दोपहर रायपुर पहुंचने का तय था, वहीं अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार अमित शाह आज रात ही विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। मंत्रालय की ओर से राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को इस बदलाव की आधिकारिक सूचना भेज दी गई है। अचानक हुए इस बदलाव के बाद रायपुर प्रशासन, एयरपोर्ट अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया गया है। गृहमंत्री के रात में आगमन को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से लेकर शहर के वीआईपी मार्गों तक सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
कार्केट समेत सभी अधिकारी हाई अलर्ट
सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस और विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) ने पूरे प्रोटोकॉल की समीक्षा शुरू कर दी है। कार्केट समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी देर रात तैनाती की रणनीति में जुट गए हैं। गृहमंत्री के आगमन स्थल, ठहरने के स्थान और संभावित कार्यक्रम स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई है। एयरपोर्ट परिसर में भी सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। रात के समय वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एयरपोर्ट रोड पर बैरिकेडिंग, रूट क्लीयरेंस और चेकिंग पॉइंट्स को मजबूत किया जा रहा है।
कल के कार्यक्रम में बदलाव जारी रह सकता है
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह के रात में पहुंचने के बाद कल के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया जा सकता है। हालांकि औपचारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि शाह छत्तीसगढ़ में राजनीतिक, संगठनात्मक और प्रशासनिक बैठकों में शामिल होंगे। गृहमंत्री के दौरे के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों की जांच तेज कर दी है। होटल, कार्यक्रम स्थल और रूट मैप को सुरक्षा मानकों के आधार पर फिर से जांचा जा रहा है। एयरपोर्ट पर भी फुल-प्रूफ सिक्योरिटी की तैयारी है। पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट को भी अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अचानक शेड्यूल बदलने के कारण प्रशासनिक हलकों में गतिविधियां बढ़ गई हैं और सभी अधिकारी देर रात तक ड्यूटी में व्यस्त दिख रहे हैं।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
