रायपुर। कबड्डी में भारत को जीत दिलाने वाली संजू देवी ने अरुण साव से मुलाकात की। अरुण साव ने कहा, छत्तीसगढ़ की बेटी “संजू देवी” के दम से भारत बना विश्व विजेता! भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी जी को इस कबड्डी वर्ल्ड कप में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

संजू देवी जी की यह ऐतिहासिक उपलब्धि समस्त छत्तीसगढ़वासियों के लिए गौरव का क्षण है। आज नवा रायपुर निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी जी से भेंट कर उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version