रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने कहा, आज अयोध्या की पावन भूमि पर 500 वर्षों बाद प्रतीक्षा का स्वप्न साकार हुआ। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्मध्वजा का आरोहण केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि सनातन आस्था, राष्ट्रीय आत्मा और भारतीय चेतना का सुनहरा सूर्योदय है।

यह विदेशी आक्रांताओं के दमन और सदियों पुराने संघर्ष का यह विजय उत्सव है, जिसमें संतों की तपस्या, समाज की आस्था और राष्ट्र की सहभागिता एक साथ नजर आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की उपस्थिति में जब भगवा ध्वज शिखर पर फहराया गया, तब हर सनातनी का मन “जय श्रीराम” के जयघोष से विभोर हो गया

Author Profile

Knock India
Exit mobile version