रायपुर/दिल्ली। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की बैठक हुई, जिसमें MP बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। बैठक के बारे में सांसद अग्रवाल ने बताया, आज नई दिल्ली में “जैविक एवं जैव उर्वरकों को बढ़ावा” विषय पर आयोजित रसायन एवं उर्वरक संबंधी संसदीय स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के किसानों के अनुभव, चुनौतियों और आवश्यकताओं को मजबूती से रखा तथा जैविक उर्वरकों के उत्पादन, प्रमाणीकरण और वितरण प्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय (उर्वरक विभाग) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। हमारी कृषि परंपरा को समृद्ध और मिट्टी को उर्वर बनाए रखने के लिए जैविक उर्वरक एक मजबूत विकल्प हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र ‘केमिकल-फ्री खेती’ और ‘प्राकृतिक कृषि’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दिशा में नीति सुधार, अनुसंधान एवं किसान हितैषी योजनाओं का विस्तार—एक नए कृषि परिवर्तन की शुरुआत है।

किसानों की समृद्धि, मिट्टी की सेहत और कृषि का भविष्य, इन्हीं तीन आधारों पर केंद्रित इस बैठक के सकारात्मक परिणाम, ग्रामीण भारत में नई ऊर्जा भरेंगे।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version