रायपुर। देशी कट्टा के साथ आरोपी शनि कुमार गिरफ्तार हो गया है, थाना खमतराई को मुखबीर से सूचना मिली कि उरकुरा रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में बंदुक लेकर हवा में लहराकर आने जाने वालो को भयभीत कर रहा है। कि मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश दी।

आरोपी को पकड़‌कर पूछताछ करने पर अपना नाम शनि कुमार पिता दुर्गेश कुमार उम्र 18 वर्ष सा. शीतला तालाब के पास सरोरा थाना उरला रायपुर का होना बताये, आरोपी के कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतुस कब्जा पुलिस लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध कमांक 1204/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- शनि कुमार पिता दुर्गेश कुमार उम्र 18 वर्ष सा. शीतला तालाब के पास सरोरा थाना उरला रायपुर (छ.ग.)

Author Profile

Knock India
Exit mobile version