जयपुर: राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर पहले डिवाइडर से टकराया और उसके बाद आग का गोला बन गया. देखते ही देखते कंटेनर से आग की लपटें उठने लगीं. राहगीरों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक एक कंटेनर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से मुंबई की तरफ जा रहा था. कंटेनर दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के डुंगरपुर गांव के समीप पहुंचा था कि चालक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. कंटेनर अपना लेन छोड़ते हुए डिवाइडर से जा टकराया. कंटेनर से डिवाइर के टकराने के बाद पल भर में ही मौके से धुएं का गुबार उठने लगा और देखते ही देखते कंटेनर आग की लपटों में घिर गया.

कंटेनर के डिवाइर से टकराने से लेकर आग की लपटों में घिर जाने तक, घटनाक्रम इतनी तेजी से घटा कि चालक को वाहन से निकल अपनी जान बचाने का भी मौका नहीं मिला. राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और इसके बाद पुलिस ने कंटेनर से चालक का शव बाहर निकाला. दौसा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दौसा जिला अस्पताल भिजवा दिया है.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version