जयपुर: राजस्थान के दौसा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर पहले डिवाइडर से टकराया और उसके बाद आग का गोला बन गया. देखते ही देखते कंटेनर से आग की लपटें उठने लगीं. राहगीरों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक एक कंटेनर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से मुंबई की तरफ जा रहा था. कंटेनर दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र के डुंगरपुर गांव के समीप पहुंचा था कि चालक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. कंटेनर अपना लेन छोड़ते हुए डिवाइडर से जा टकराया. कंटेनर से डिवाइर के टकराने के बाद पल भर में ही मौके से धुएं का गुबार उठने लगा और देखते ही देखते कंटेनर आग की लपटों में घिर गया.
कंटेनर के डिवाइर से टकराने से लेकर आग की लपटों में घिर जाने तक, घटनाक्रम इतनी तेजी से घटा कि चालक को वाहन से निकल अपनी जान बचाने का भी मौका नहीं मिला. राहगीरों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और इसके बाद पुलिस ने कंटेनर से चालक का शव बाहर निकाला. दौसा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दौसा जिला अस्पताल भिजवा दिया है.
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
