रायपुर.सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मीशा कोशले और दीपा आदिल को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल गई है। इनकी ओर से सीबीआई कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन लगाया था। बचाव पक्ष की ओर से दलील दी गई कि बाकी अभियुक्तों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसे ही आधार बनाकर कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जमानत दे दी है। दोनों महिला आरोपी टामन सिंह सोनवानी की रिश्ते में बहू और भतीजी हैं। गौरतलब है कि सीजीपीएससी घोटाले से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों चार आरोपियों नितेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, शशांक गोयल और भूमिका कटियार को जमानत दी थी।
चारों आरोपी पिछले कई महीनों से न्यायिक हिरासत में रायपुर जेल में बंद थे। इस मामले में अभी भी सीजीपीएससी के चेयरमैन रहे टामन सिंह सोनवानी और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक रायपुर जेल में हैं।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
