बीजापुर। कर्रेगुट्टा पहाड़ में अब CRPF कैंप खुल गया है। CRPF के DG ने वहां रात्रि विश्राम किया और बताया, नक्सल विरोधी अभियानों के शेष प्रहार के कारकों में अन्यतम, सीआरपीएफ एवं छतीसगढ़ पुलिस द्वारा कर्रेगुट्टा पहाड़ पर चलाए गए अभियान एवं वहाँ स्थापित FOB हैं। कर्रेगुट्टा पहाड़ पर स्थापित तड़पाला FOB में रात्रि प्रवास कर अधिकारियों एवं जवानों के साथ परिचालनिक एवं अन्य बल की गतिविधियों में भाग लिया। नक्सलवाद की शीघ्र समाप्ति के लिए हम सभी प्रतिबद्ध एवं समर्पित हैं |

छत्तीसगढ एवं तेलंगना की सीमा पर स्थित कर्रे गुट्टा पहाड़ी पर चले दीर्घकालीन नक्सल विरोधी अभियान के समय सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस के अधिकारियों एवं सैनिकों के साथ operational zone में उपस्थित रहकर लगातार रणनीतिक विमर्श किया एवं साथियों का मनोबल एवं उत्साह वर्धन किया।बल के साथियों का उत्साह एवं समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक रहा।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version