Business व्यापार: आजकल कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स देने की होड़ में लगी हैं। इसी प्रोसेस में Realme ने भी कई शानदार फीचर्स के साथ अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन इंडियन मार्केट में Realme GT8 Pro के नाम से लॉन्च किया गया है। इसमें 6.79 इंच का हाइपर ग्लो डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2K और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसलिए डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत अच्छी है। आप शानदार सीन देख सकते हैं। इस डिस्प्ले में 7000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर दिया गया है ताकि यह धूप में भी साफ दिखे। इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 16GB तक रैम मिलती है। 512GB स्टोरेज दी गई है।
खास कूलिंग सिस्टम..
इस फोन में खास VC कूलिंग सिस्टम है। इसलिए, आप फोन को कितना भी इस्तेमाल करें, यह इतनी जल्दी गर्म नहीं होता। खासकर गेमर्स बिना किसी मेहनत के घंटों तक गेम खेल सकते हैं। गेमिंग के लिए खास तौर पर गेमिंग सुपर फ्रेम टेक्नोलॉजी दी गई है। इसलिए, आप शानदार डिस्प्ले क्वालिटी और ग्राफिक्स के साथ गेम खेल सकते हैं। इस फ़ोन में Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 7.0 है। कंपनी का कहना है कि यह फ़ोन 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगा। इस फ़ोन में सिमेट्रिकल मास्टर अकूस्टिक स्पीकर है। इससे अच्छी साउंड क्वालिटी मिलती है। इसमें स्विचेबल कैमरा बंप फ़ीचर भी है। इससे यूज़र कैमरा मॉड्यूल को अपनी पसंद के हिसाब से लगा सकते हैं।
ज़बरदस्त कैमरा, बैटरी..
इस फ़ोन के पीछे 200 मेगापिक्सल का हाई-कैपेसिटी वाला टेलीफ़ोटो कैमरा है। इसकी मदद से आप 12x तक ज़ूम कर सकते हैं। पीछे 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। इन कैमरों की मदद से आप शानदार 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। ये डॉल्बी विज़न रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करते हैं। इसलिए वीडियो की क्वालिटी शानदार है। इस फ़ोन में 7000 mAh की हाई-कैपेसिटी वाली बैटरी भी है। इसके लिए 120 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसलिए फ़ोन जल्दी चार्ज हो सकता है। इसे 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ़ 45 मिनट लगते हैं. यह 50 वॉट वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से सिर्फ़ 15 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्जिंग पूरी की जा सकती है.
कीमत की जानकारी..
Realme GT8 Pro स्मार्टफोन 12GB, 16GB RAM, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन देता है. डुअल सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है. इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक इंफ्रारेड सेंसर भी दिया गया है. IP 66, 68, 69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फ़ीचर मिलता है. 5G सर्विस एक्सेस की जा सकती हैं. डुअल 4G VoLTE भी मिलता है. इसमें WiFi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC और USB टाइप C जैसी एक्स्ट्रा सुविधाएँ भी दी गई हैं. इस फ़ोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs. 72,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 78,999 रुपये है। इस फोन पर कई लॉन्चिंग ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। सभी बैंकों के कार्ड से इस फोन पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी है। यह फोन 25 नवंबर से सभी बड़े ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर पर बिकेगा।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
