रायपुर। धमतरी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के सब्जी व्यापारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। छग में सब्जियों का उत्पादन बढ़ रहा है, सरकार ने सब्जियों को बेचने के लिए योजना बनाई है। सब्जियों की अच्छी कीमत के लिए सरकार तत्पर है, फूलों, उद्यानिकी, वानिकी की ओर भी ध्यान देना है, सरकार सब्जियों के लिए मॉडल रेट तय करेगी।
साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने के लिए पीएम सड़क योजना से जुड़े निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 4-क के तहत 2242 करोड़ रुपयों से अधिक लागत की लगभग 2442 किलोमीटर लंबी 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के अंतर्गत 17,357 स्वसहायता समूहों को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक क्रेडिट लिंकेज निधि के 286 करोड़ रुपयों का वितरण किया है।
सीएम साय का ट्वीट
अतिथि: पूज्यो धर्मेण, प्रीति: स्नेहेन बन्धुता।
स्वागतम् ते महाभाग, सुखदायक भवतु आगमनम्।।
केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री, शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत। छत्तीसगढ़ की यह मिट्टी, जो अपनी सादगी, संस्कार और अतिथि-देवो-भवः की परंपरा के लिए जानी जाती है, आज पुनः गौरवान्वित है क्योंकि हमारे बीच पधारे हैं देश के किसान-हितैषी, सरल स्वभाव के जन-नेता और विकास के सच्चे कर्मयोगी श्री शिवराज सिंह चौहान जी।
छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर तेजस्वी नेतृत्व का आत्मीय अभिनंदन।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
