जगदलपुर। CM विष्णुदेव साय ने दिव्यांग बच्चों का हाल चाल जाना। सोशल मिडिया में सीएम ने जानकारी दी कि आज जगदलपुर स्थित “पंडुम कैफे” में कुछ दिव्यांग बच्चों से मुलाकात हुई। उनकी मुस्कान, हिम्मत और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रभावित करने वाला था ।

हमारी सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को समान अवसर और समुचित सुविधा मिलें, ताकि वे अपनी क्षमताओं का पूर्ण विकास कर सकें। इनकी खुशियों में ही हमारा असली विकास छुपा है।

सुशासन का संकल्प, पुनर्वास की नई पहचान है पंडुम कैफ़े
आज जगदलपुर स्थित पुलिस लाइन में पंडुम कैफ़े का शुभारंभ कर हृदय से संतोष हुआ। यह कैफ़े बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में आए सकारात्मक बदलावों का सशक्त प्रतीक है और पुनर्वास के हमारे संकल्प की सार्थकता को दर्शाता है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों और माओवाद पीड़ित लोग को सम्मानजनक जीवन देने, उन्हें रोजगार और विश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी।

पंडुम कैफ़े के संचालन से जुड़े सभी साथियों को हार्दिक बधाई।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version