धमतरी। एसपी के निर्देश पर नगरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए बाल चोर को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से कुल 6,300/- रुपये नगद व 03 चोरी की गई मोटर सायकिलें बरामद की गई हैं। यह कार्यवाही पुलिस की तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना एवं सतत् निगरानी का परिणाम है।
●पहला मामला – 40,000/- रुपये की नकदी चोरी
थाना नगरी में अपराध क्रमांक 15/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रार्थिया हंसीना बिझेंकर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दिनांक 13-03-2025 की रात्रि में गांधी उद्यान के सामने यात्री प्रतिक्षालय में होली पर्व पर नगाड़ा बेचने आए दंपति के बैग से 40,000/- रुपये चोरी हो गए थे।
दूसरा मामला – स्प्लेंडर मोटरसायकिल चोरी
प्रार्थी जयकिशन दिवान निवासी धमतरी की मोटरसायकिल स्प्लेंडर, कीमत 30,000/- रुपये, दिनांक 10-10-2025 को कृषि उपज मंडी परिसर से चोरी हो गई थी। रिपोर्ट पर थाना नगरी में अप.क्र. 43/25, धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था।
तीसरा मामला- पल्सर मोटरसायकिल चोरी
प्रार्थी नंदकुमार नेताम निवासी छिपली द्वारा अपनी पल्सर मोटरसायकिल कीमत 30,000/- रुपये को जेएमएफसी देवपुर गेट के बाहर खड़ा किया गया था। दिनांक 14-11-2025 को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने पर थाना सिहावा में अप.क्र. 73/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी – पुलिस की सतत् कार्यवाही का परिणाम उपरोक्त प्रकरणों में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु थाना नगरी पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र एवं टीम के लगातार फील्ड वेरिफिकेशन द्वारा गहन जांच की जा रही थी। आज पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि एक बालक चोरी की मोटरसायकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर बस स्टैंड क्षेत्र से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पड़ताल में वह विधि से संघर्षरत बालक पाया गया।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
