रायपुर। पैरों से सुंदर चित्र बनाने वाली रायपुर की पूनम को CM साय ने विशेष विद्यालय में भर्ती कराने और छात्रवृत्ति देने के निर्देश दिए। जनदर्शन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते सीएम ने बताया, रायपुर के तेलीबांधा की 11 वर्षीय पूनम बिटिया से मिलना एक भावनात्मक क्षण रहा। सेरिब्रल पाल्सी की चुनौती के बावजूद वह अपने पैरों से बेहद सुंदर चित्र बनाती है। उसका हौसला और प्रतिभा प्रेरणादायक है।

बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए विशेष विद्यालय में भर्ती कराने और छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। पूनम बिटिया हमारे समाज की प्रेरणा है, जिन्होंने कठिनाइयों के बीच भी अपने जीवन में रंग भरना नहीं छोड़ा।

“अब फिर से सुन पा रहा हूं”— जनदर्शन में मुख्यमंत्री साय की त्वरित मदद से बदली निर्मलकर की जिंदगी

विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान रायपुर के ब्राह्मणपारा वार्ड निवासी रमन निर्मलकर को श्रवण यंत्र सौंपा। जनदर्शन में पहुँचे निर्मलकर ने बताया कि बीते कुछ समय से उनकी श्रवण क्षमता पूरी तरह समाप्त हो गई है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे श्रवण यंत्र खरीद नहीं पा रहे थे। उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री साय ने फौरन ही उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त करते हुए निर्मलकर ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “मुझे फिर से सुनने की क्षमता वापस मिल गई है। मुख्यमंत्री जी ने मेरी समस्या को तुरंत समझा और मदद की, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”

Author Profile

Knock India
Exit mobile version