कोरबा। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने नायब तहसीलदारों के साथ मारपीट की है। युवकों ने नशे की हालत में मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना के श्रमिक बस्ती का है। यहां शराब के नशे में धुत युवकों ने हरदीबाजार के 2 नायब तहसीलदार के साथ मारपीट की। युवकों ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। वारदात के बाद दोनों नायब तहसीलदार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस की टीम हरकत में आ गई।

कुसमुंडा थाना पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद पुलिस की टीम ने नायब तहसीलदारों के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की टीम आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version