बिलासपुर। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू ने आज अपने संसदीय क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और जनहित से जुड़ी शिकायतें मंत्री साहू के समक्ष रखीं।मंत्री साहू ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित और पारदर्शी निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि प्रशासन जनता के द्वार तक पहुंचे, ताकि हर नागरिक की समस्या का समाधान तेजी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता से हो सके।
जनदर्शन के दौरान मंत्री साहू ने अधिकारियों से कहा कि जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन तभी सार्थक माना जाएगा जब उसकी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी मंत्री साहू से संवाद किया और क्षेत्रीय विकास के सुझाव साझा किए।
जनदर्शन कार्यक्रम के बाद मंत्री तोखन साहू मुंगेली जिले के पथरिया वार्ड क्रमांक 08 में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुए। उन्होंने कथा श्रवण के दौरान कहा कि भागवत कथा प्रेम, सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। साहू ने कहा कि ऐसी धार्मिक कथाएं समाज में सत्य, शांति और भक्ति का भाव जागृत करती हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष चित्रलेखा मनीष जांगड़े, राजेंद्र साहू, रघु वैष्णव और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री साहू ने मानस मंच लोरमी में चिन्मयानंद बापू द्वारा प्रवर्तित राम कथा में श्रद्धा भाव से भाग लिया। उन्होंने कहा कि राम कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह मर्यादा, सेवा और धर्म का संदेश देने वाला प्रेरक प्रसंग है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
