Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव और गर्व का माहौल है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज नवा रायपुर में आयोजित “राज्योत्सव 2025” के भव्य समारोह में शिरकत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी को नमन करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ महतारी की जय”, और प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राजधानी के नवा रायपुर में आयोजित इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रदेश के कोने-कोने से आए नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, कला और परंपरा की झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री ताम्रध्वज वर्मा, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न जिलों की झांकी, लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने पिछले 25 वर्षों में विकास, सुशासन और जनकल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश मेहनतकश लोगों की भूमि है, जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और खेल के क्षेत्र में देशभर में अपनी पहचान बनाई है।

डॉ. सिंह ने आगे कहा कि राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास और जनसंघर्षों को याद करने का अवसर है। उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि वे एकजुट होकर छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए कार्य करें। राज्योत्सव के दौरान राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित विशेष प्रदर्शनी, हस्तशिल्प मेला और पारंपरिक लोक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। समारोह के समापन पर छत्तीसगढ़ महतारी की स्तुति और आतिशबाज़ी के साथ पूरा मैदान देशभक्ति और उत्साह से गूंज उठा।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version