रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में हैं। वे राज्य के 25वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। पीएम अपने कार्यक्रम के अनुसार सत्य साई अस्पताल पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने ब्रह्मकुमारीज प्रजापिता के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके पश्चात उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री देश को सर्वोच्च स्थान पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं। देश उनके नेतृत्व में स्वर्णिम विकास कर रहा है। इस मौके पर सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि, आपने देश का मान और गौरव बढ़ाया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया है लेकिन इसे संवारने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।

 

Author Profile

Knock India
Exit mobile version