रायपुर। PM मोदी ने नई विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं। PM मोदी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान कहा कि हमारे यहां कहा जाता है आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है।
पीएम मोदी ने नए विधानसभा परिसर में पौधरोपण किया। अब अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद नए विधानसभा भवन, डिजिटल जनजातीय संग्रहालय उद्घाटन करेंगे। वहीं नए विधानसभा भवन में एंट्री के दौरान नेताओं और लोगों के गमछे उतरवाए गए। किसी को भी गमछा लेकर जाने की अनुमति नहीं है। वहीं इसके पहले मोदी ने नवा रायपुर में सत्य साईं हॉस्पिटल में 2500 बच्चों से बातचीत की। इस दौरान मोदी ने एक बच्चे को गले लगाया। ये वही बच्चे हैं, जिनकी हार्ट सर्जरी सत्य साईं हॉस्पिटल में हुई है। PM प्रधानमंत्री करीब 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहेंगे।
PM ने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना। इसके पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया।
LIVE: श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा का अनावरण#RajatMahotsavWithModiJi https://t.co/TC68TULPU7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 1, 2025
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
