अंबिकापुर। सीएम साय आज बाबा कार्तिक उरांव जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। जनजातीय समाज के उत्थान और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में बाबा कार्तिक उरांव जी का योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। अंबिकापुर की पुण्यभूमि में बाबा कार्तिक उरांव जी के जन्म शताब्दी समारोह में सम्मिलित होकर, उनकी स्मृति में “बाबा कार्तिक उरांव चौक” का भूमि पूजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कैबिनेट के साथी रामविचार नेताम , सांसद चिंतामणि महाराज , विधायक रायमुनी भगत, उद्देश्वरी पैंकरा , पूर्व मंत्री गणेश राम भगत , महापौर मंजूषा भगत , जिला भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया सहित जनप्रतिनिधि एवं सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिए गए आत्मनिर्भर भारत के मूलमंत्र ने एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। जशपुर जिले के फरसाबहार में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” में सम्मिलित हुआ। यह अभियान स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन, आत्मनिर्भरता के संकल्प को साकार करने और भारत की आर्थिक प्रगति को नई गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय , सांसद राधेश्याम राठिया , विधायक गोमती साय , जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव , नगर पंचायत उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version