Balod Accident News : बालोद। जिले के पाकुरभाट गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार 11 लोग एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जिनमें से 6 महिलाएं घायल हुईं। सभी घायलों को बालोद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग एक छट्ठी कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे। बालोद थाना क्षेत्र के पाकुरभाट गांव के पास पहुंचने पर वाहन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। वाहन के पलटने से छह महिलाओं को गंभीर चोटें आईं, जबकि बाकी सवारों को हल्की चोटें लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर हादसे के बावजूद सभी सवार सुरक्षित हैं, जिससे परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
