Hajipur/Raipur. हाजीपुर/रायपुर। बिहार के हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज संगठनात्मक गतिविधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक की अध्यक्षता हाजीपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की, जो अपने सक्रिय और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। बैठक में हाजीपुर विधानसभा के सह प्रभारी रवि प्रकाश, विधानसभा विस्तारक भागीरथ चौरसिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा और सभी प्रमुख शक्ति केंद्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस संगठनात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की तैयारियों का जायजा लेना और आगामी चुनाव में रणनीतिक कदमों पर चर्चा करना था।
📍 हाजीपुर विधानसभा चुनाव 2025 | संगठनात्मक बैठक
आज बिहार के हाजीपुर विधानसभा के अंतर्गत हाजीपुर नगर पूर्वी मंडल की संगठनात्मक बैठक में हाजीपुर विधानसभा के सह प्रभारी श्री रवि प्रकाश जी, विधानसभा विस्तारक श्री भागीरथ चौरसिया जी, मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश कुशवाहा जी तथा सभी शक्ति… pic.twitter.com/aE4rtklU8Y
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) October 23, 2025
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं की ऊर्जा, समर्पण और सक्रिय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यही संगठन की असली शक्ति है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे आगामी चुनाव में न केवल खुद सक्रिय रहें, बल्कि आम जनता तक पार्टी के संदेश को पहुंचाने में भी योगदान दें। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और शक्ति केंद्र प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान और पार्टी के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा का एक अहम हिस्सा उम्मीदवार चयन, क्षेत्रीय जनसंवाद और मतदाता संपर्क कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने पर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है और सभी को मिलकर साझा लक्ष्य की दिशा में काम करना चाहिए।
विशेष रूप से संगठन विस्तारक भागीरथ चौरसिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि grassroots स्तर पर पार्टी का दायरा बढ़ाने के लिए नियमित बैठकें, जनसंपर्क और सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है। वहीं, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा ने स्थानीय मुद्दों और जन समस्याओं पर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया और कहा कि जनता की सेवा में सक्रिय रहने से ही पार्टी की लोकप्रियता और विश्वास बढ़ेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी चुनावी रणनीति में डिजिटल और पारंपरिक प्रचार दोनों माध्यमों का संतुलित उपयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया, लोकसभा स्तर के संवाद और जनसंपर्क अभियान को प्रभावी ढंग से चलाकर मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों और योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी।
कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण और प्रेरक कार्यक्रमों का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक का समापन सांसद बृजमोहन अग्रवाल के धन्यवाद संदेश और सभी कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धक अभिवादन के साथ हुआ। सांसद ने कहा, “सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह और योगदान ही हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। इसी समर्पण के साथ हम आगामी चुनाव में सफलता सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार प्रयास करने की अपील की। इस बैठक से स्पष्ट है कि हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने चुनावी तैयारियों को लेकर ठोस कदम उठाए हैं। कार्यकर्ताओं का उत्साह, संगठन की मजबूती और स्पष्ट रणनीति से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को और मजबूत किया जा सकेगा।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
