रायपुर। रायपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच पर गंभीर आरोप लगा है। कारोबारी ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी से दो लाख चुरा लिये। कारोबारी ने इसकी शिकायत दुर्ग एसएसपी से की। दुर्ग पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत प्रतिवेदन को रायपुर एसएसपी को भेज दिया हैं। बताया जा रहा है कि एसएसपी रायपुर ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है।
दरअसल, रायपुर क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम पीछा करते हुये कुम्हारी होते हुये दुर्ग पहुंच गई। इसी दौरान संदिग्ध कार क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गायब हो गई। क्राइम की टीम कार की तलाश करते हुये पद्मनाभपुर थाना के विद्युत नगर पहुंच गये।
दुर्ग एसएसपी को दी शिकायत में कारोबारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर में उनका निवास है और धमतरी में बुलेट शोरूम है। 18 अक्टूबर की रात धमतरी से अपने घर दुर्ग पहुंचे ही थे कि पीछे से पुलिसकर्मियों की गाड़ी आई। इसी दौरान रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम उनके निवास पहुंची और उन्हें कुछ बताये बिना ही उन्हें कार से उतार कर तलाशी लेने लगी। इस दौरान रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम में आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, प्रमोद वट्टी, अमित समेत पांच शामिल थे। कारोबारी ने घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी दुर्ग पुलिस को सौंपा है। कारोबारी ने फुटेज के आधार पर आरोप लगाया है कि क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक प्रशांत शुक्ला ने चेकिंग के दौरान दो लाख कार से चुरा लिये।पूरे मामले में दुर्ग पुलिस ने कारोबारी की शिकायत प्रतिवेदन को रायपुर एसएसपी को भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर पुलिस ने संज्ञान लेते हुये प्रशांत शुक्ला को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं, इस मामले के सामने आते ही रायपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
