जांजगीर-चांपा। नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी युवक अविनाश कश्यप को गिरफ्तार किया है। साथ ही सहयोग करने वाले उसके माता-पिता निर्मला कश्यप और रामकुमार कश्यप को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 64(2)(एम), 65(1), 87, 3(5), 137(2), पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 और 6, तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत कार्रवाई की है। गिरफ्तार सभी आरोपी तेंदुआ गांव के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को अविनाश कश्यप बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और अपने घर में छिपाकर रखा था। कुछ दिनों बाद आरोपी के माता-पिता ने उसकी शादी अविनाश से करा दी जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान मुख्य आरोपी अविनाश कश्यप और उसके माता-पिता निर्मला कश्यप एवं रामकुमार कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल
